उत्तरकाशी में आफत बनकर बरस रही बारिश, भागीरथी में समायी दो कुटिया
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में इनदिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। गंगोत्री से डेढ़ किलोमीटर गोमुख की ओर भागीरथी नदी भी अपने उफान पर है। भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से दो साधुओं की कुटिया नदी के कटाव से बह गई।
हालांकि, कुटिया में रह रहे दोनों साधुओं को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित गंगोत्री धाम में पहुंचाया और दूसरे आश्रम में रहने की व्यवस्था की।
जिले में बहने वाली कुटिया की संख्या चार पहुंच गई है। भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना है।
वहीं यात्रा मजिस्ट्रेट चक्रधर सेमवाल के अनुसार ओंकार कुटिया, दिनेशानन्द कुटिया भी बह गई है। जबकि शिवानन्द कुटिया का आंगन बहा है।