यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ । मौसम विभाग ने शनिवार 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में 27 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 5 सेंटीमीटर बारिश लखीमपुर खीरी के धरौहरा में दर्ज की गई। इसके अलावा कुशीनगर के हाता, मेरठ के मवाना, खीरी के शारदानगर में 4-4, बिजनौर के बाह व धामपुर में 3-3, सोनभद्र के दुद्धी, एल्गिनब्रिज व तुर्तीपार में 2-2 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई। पूरा दिन इस इलाके में बादलों का डेरा पड़ा रहा। शुक्रवार को सुबह से शाम के बीच लखनऊ में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा फुर्सतगंज में 8, बहराइच में 4, सुल्तानपुर 3.5, बरेली में 4, प्रयागराज में 1.5, गोरखपुर में 1, कानपुर में 2 सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।