वीजा निरस्त, नहीं कर पाऐंगे गंगा में अस्थियां विसर्जित
हरिद्वार । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 2500 हिंदू पाकिस्तानियों का भारत का वीजा निरस्त कर दिया गया है। इनमें से 800 हिंदू पाकिस्तानियों को हरिद्वार आना था। अप्रैल माह के अंत में इन हिंदू पाकिस्तानियों को 25 दिनों के लिए हरिद्वार के अलावा देश के कई हिस्सों में जाना था। लेकिन अब दूतावास की ओर से हरिद्वार के खुफिया विभाग को वीजा निरस्त करने की जानकारी दी गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी तक देश में 31 मार्च तक के कार्यक्रम निरस्त किए गए थे, लेकिन अब अप्रैल माह के अंत तक बाहरी देशों से आने वालों के वीजा भी निरस्त किए जा रहे हैं। अप्रैल माह में देश में आने वाले हिंदू पाकिस्तानियों के भारत आने पर रोक लगाई गई है। करीब 2500 लोगों को देश के कई हिस्सों में आना था। 800 हिंदू पाकिस्तानियों को हरिद्वार आना था। इनमें से अधिकांश वो लोग हैं जो लगभग हर दो चार साल में हरिद्वार आते थे। बताया जा रहा है इन्होंने अस्थियां विसर्जित करने के लिए अनुमति मांगी थी।