सेवा कार्यों की तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक की

देहरादून, । वर्चुअल बैठक के माध्यम से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से गांधी जी की जयंती तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले सेवा कार्यों की तैयारियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक की। जिसमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिला मोर्चा द्वारा सभी जिलों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें सभी जिलों में रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण को भी टिकट करण केंद्रों पर सेवा कार्य बूथों वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंडलों पर 2 दिन का स्वच्छता अभियान, कार्यक्रम सभी जिलों में जल ही जीवन जागरूक अभियान, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए सभी को जन जागरूकता अभियान, सभी जिलों में भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाया जाएगा तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश समाज को दिया जाएगा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने सभी जिला महिला मोर्चा अध्यक्षों के साथ एवं प्रदेश महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ यह बैठक ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *