कोहली चाचू के साथ मस्ती करती दिखीं धोनी की बेटी, देखें ये क्यूट VIDEO
नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी- 20 मैच रांची में खेला जिसे भारत ने बड़े ही आसानी से ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. रांची भारत के पूर्व कप्तान धोनी का होम है ऐसे में टी- 20 मैच से पहले टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी ने धोनी के घर जाकर पेट पूजा की थी. महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी बड़ी ही प्यारी हैं और अक्सर धोनी और उनकी पत्नी साक्षी जीवा के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. लेकिन इस बार जीवा के साथ बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है विराट कोहली ने.
उस डिनर पार्टी का एक वीडियो विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें वो धोनी की प्यारी बेटी जीवा के साथ खुब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं कोहली ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि जीवा के साथ फिर से मिलना हुआ, मासूम के आसपास रहना कितना अच्छा और एक आशिर्वाद की तरह है.
वीडियो में जीवा कोहली को बिल्ली की आवाज निकालकर सुना रही हैं और कोहली भी उन्हें कॉपी कर रहे हैं. जीवा के मासूम सवाल सुनकर कोहली को भी हंसी आ जाती है. जीवा के साथ लॉन में बैठे विराट जीवा से पूछते हैं कौन किया..? इस पर जीवा बार-बार पूछती है – कौन किया.. कौन किया..? विराट बोलते हैं जीवा ने किया. जीवा कहती है बिल्ली ने किया और वह म्याऊं-म्याऊं करने लगती है. आखिर में विराट भी म्याऊं -म्याऊं की आवाज से उसे डराने लगते हैं.
इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर मंगलवार को धोनी और उनके पिता के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर एकाउंट पर शेयर की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने जीवा की भी जमकर तारीफ की थी.
News Source: khabar.ndtv.com