INDvsSL वनडे सीरीज: विराट कोहली ने उन्‍हें रेस्‍ट दिए जाने की अटकलों पर लगाया विराम

कैंडी: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने साफ किया है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलने में उन्‍हें कोई दिक्कत नहीं है. मीडिया में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि लगातार क्रिकेट खेलने के चलते कोहली कुछ आराम चाहते हैं. और टीम इंडिया के आगामी लंबे सत्र  को ध्‍यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्‍हें आराम दिया जा सकता है. यह भी चर्चाएं थीं कि कोहली की गैरमौजूदगी की स्थिति में रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

बहरहाल, विराट कोहली से जब टीम चयन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘किसने कहा कि मैं नहीं खेल रहा हूं. मुझे नहीं पता कि यह बात किसने फैलाई लेकिन मुझे खेलने में कोई परेशानी नहीं है.’ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 13 अगस्त को किया जाएगा.सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्राम दिये जाने की संभावना है. कोहली ने कहा, ‘हम (टीम प्रबंधन और चयनकर्ता) जल्द ही चयन को लेकर बैठक करेंगे और निश्चित तौर पर हमारे दिमाग में कुछ योजनाएं और संयोजन हैं जिस पर हम बात करना चाहते हैं. कप्तान होने के नाते मैं जानता हूं कि मैंने समिति में क्या बात करनी है.’

चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए इस समय कैंडी में हैं. वहीं, उनके साथी देवांग गांधी भारत ‘ए’ टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं. यह दोनों और समिति के तीसरे सदस्य सरनदीप सिंह 13 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे. युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और कृणाल पंड्या जैसे स्पिनरों को टीम में लिया जा सकता है, जबकि सीमित ओवरों के यॉर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह का चयन लगभग तय है.

भारतीय टीम का इस सत्र में काफी व्यस्त कार्यक्रम है. उसे लगातार सीमित ओवरों के मैच खेलने हैं. श्रीलंका के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना है. इसके बाद श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी. नए साल में टीम दक्षिण अफ्रीका जाएगी और फिर श्रीलंका में इंडिपेंडेस कप में हिस्सा लेगी. इसके बाद आईपीएल 2018 शुरू हो जाएगा. खिलाड़ियों की व्यवस्तता को देखते हुए आगामी वनडे और टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *