पुलिस से लुकाछिपी खेल रही विपसना को होना पड़ा पेश, पंचकूला पहुंची

पंचकूला। पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपसना अाखिरकार आज पंचकूला पहुंच गई। वह आज पंचकूला पुलिस की एसआइटी के समक्ष पेश हुई। अब तक वह एसआइटी द्वारा बार-बार बुलाए जाने के बाद भी उसके समक्ष पेश नहीं हो रही थी। बताया जाता है कि पुलिस ने उसे इसके बाद कड़ा संकेत दिया और इसके बाद वह आज पंचकूला पहुंची।

वह इससे पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला कर एसआइटी के समक्ष पेश नहीं हो रही थी। वह वीरवार को पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुई तो उसे शुक्रवार को पेश होने का नोटिस जारी किया। बताया जाता है कि पुलिस विपसना और हनीप्रीत को आमने-सामने रख कर पूछताछ करेगी।

पंचकूला पहुंची विपसना मीडिया से रूबरू होती हुई।

बता दें कि सीबीआइ कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी ठहराने के बाद हुए उपद्रव, दंगों की साजिश रचने एवं हनीप्रीत के बारे में पंचकूला एसआइटी को डेरा चेयरपर्सन विपसना व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शोभा से पूछताछ करनी है। अभियुक्तों के बयानों में कई अहम जानकारियां एसआइटी के पास हैं, जिनके बारे में डेरे की दोनों पदाधिकारियों से पूछताछ की जानी है। इसीलिए पंचकूला एसआइटी ने विपसना को 12 अक्टूबर को पंचकूला में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

इससे पहले भी डेरा चेयरपर्सन को 10 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसमें भी वह शामिल नहीं हुई और बताया कि वह बीमार है और उसने अपना मेडिकल भी भेजा। एसआइटी पंचकूला ने सिरसा के चिकित्सकों की टीम से उसका मेडिकल करवाया था।

हनीप्रीत से आमने-सामने होनी थी पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइटी रिमांड पर चल रही हनीप्रीत व डेरा चेयरपर्सन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी इसलिए पंचकूला बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार, हनीप्रीत कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दे रही, इसलिए दोनों को आमने-सामने बैठाकर कई जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *