राष्ट्रगान पर विद्या बालन ने कहा- सिनेमाघर स्कूल नहीं हैं, देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती
नई दिल्ली: सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाए जाने पर जारी बहस के बीच फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए. देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती.
विद्या बालन ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि फिल्मों से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए. आप स्कूल में नहीं हैं, जहां आप दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाया जाना चाहिए. आप देशभक्ति थोप नहीं सकते.’’ अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.
विद्या बालन ने कहा, ‘‘लेकिन यह सही नहीं है कि कोई मुझे यह बात बताएं. जब मैं राष्ट्रगान सुनती हूं, मैं कहीं भी रहूं, खड़ी हो जाती हूं.’’
News Source: khabar.ndtv.com