फ्लॉप होती फिल्‍मों के बीच ‘बादशाहो’ के रिलीज को लेकर यह क्‍या बोले मिलन लूथरिया

नई दिल्‍ली: ऐसे समय में जब बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में असफल साबित हो रही हैं, वहीं जल्‍द ही अपनी फिल्‍म ‘बादशाहो’ लेकर आ रहे निर्देशक मिलन लुथिरया का मानना है कि फिल्म देखने या नहीं देखने के दर्शकों के निर्णय का वह सम्मान करते हैं.  निर्देशक ने कहा कि दर्शक निष्पक्ष होते हैं और फिल्मों में कही जाने वाली अच्छी कहानी देखना चाहते हैं. मिलन लूथरिया की ‘बदशाहो’ में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्‍ता, इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं और फिल्‍म के ट्रेलर को अभी तक काफी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्‍म इमरजेंसी की पृष्‍ठभूमि पर बनी हुई है.

मिलन ने न्‍यूज एजेंसी ‘पीटीआई भाषा’ को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘मैं दर्शकों का सम्मान करता हूं और वे बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं. उन सभी फिल्मों को जिसे हमने पसंद किया है और उन सभी की सराहना हुयी है और वह सफल हुई हैं. ऐसी फिल्में जो हमारा मनोरंजन नहीं करती है हम उसे पसंद भी नहीं करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे निष्पक्ष होते हैं, उन्हें अच्छी कहानियां चाहते हैं, जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती है वे तल्लीन होकर फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन अगर एक और फिल्म आने वाली होती है और दर्शक इसे पसंद करते हैं तो यह अच्छा करेगा. मैं समझता हूं कि आप उनका सम्मान करें और अच्छी पटकथा लिखने का प्रयास करें और लिखें.’

बता दें कि मिलन की आने वाली अगली फिल्म ‘बादशाहो’ करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, श्रुति हासन, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों को लिये जाने को लेकर सुर्खियों में रही थी. हालांकि बाद में इनमें से कोई भी कलाकार इस फिल्म में शामिल नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *