वसुंधरा ने बढ़ाई मीसा बंदियों की पेंशन
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संघ को खुश करने के लिए अब नया निर्णय लेते हुए आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा कानून (मीसा ) और डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स (डीआरआई) के तहत जेल जाने वाले बंदियों की पेंशन में बढ़ोतरी की है। मीसा और डीआरआई बंदियों की पेंशन 12 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये की गई है। वहीं चिकित्सा भत्ता 1200 से बढ़ाकर 4,000 रूपये किया गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए। सरकार के नये निर्णय के बाद अब मीसा और डीआरआई बंदी लोकल और एक्सप्रेस बस में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में मीसा और डीआरआई के तहत जेल जाने वाले लोगों के नियमित रूप से सम्पर्क में रहने के लिए भी कहा है। सामान्य प्रशासन मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने भी सभी जिला कलेक्टरों से बात कर मीसा और डीआईआई बंदियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए कहा है। करीब 4 माह पूर्व बजट में वसुंधरा राजे ने मीसा और डीआरआई बंदियों को लोकतंत्र रक्षक नाम देने की घोषणा की थी।