कोरोना को हराना है तो टीकाकरण जरूरी

ऋषिकेश। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए जागरूक नागरिक टीकाकरण को जरूरी मानते हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन राजकीय चिकित्सालय में नागरिक उत्साह पूर्वक टीकाकरण के लिए आ रहे हैं। सोमवार को यहां 386 नागरिकों ने टीकाकरण कराया, जिसमें 200 महिलाएं शामिल रहीं। केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से 45 वर्ष आयु सीमा से अधिक वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के नए अभियान से जोड़ा है। जिसके अच्छे परिणाम यहां देखने को मिल रहे हैं। तीर्थनगरी के एकमात्र राजकीय टीकाकरण केंद्र एसपीएस चिकित्सालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। अच्छी बात यह है कि टीकाकरण में बुजुर्ग ही नहीं बल्कि महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि सोमवार को यहां 386 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। जिसमें महिलाओं की संख्या 200 और पुरुषों की संख्या 186 थी। टीकाकरण को आने वाले नागरिकों से बातचीत की गई तो अधिसंख्य का यह मानना था कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को यदि हराना है तो टीकाकरण जरूरी है। टीका लगवाने पहुंची ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय राखी खंडूरी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर कोई भय उनके मन में ना पहले था ना अब है। टीकाकरण हमारे और देश के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को यदि हराना है तो उसका एक मजबूत हथियार टीकाकरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *