सीएम राहत कोष में दिए उत्तराखंड पुलिस ने 3.11 करोड़ रुपये
देहरादून । उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के खिलाफ़ जंग में बड़ा योगदान दिया है। पुलिस में मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ 11 लाख 27 हज़ार रुपए दिए। शुक्रवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी और डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को धनराशि का चेक सौंपा। इस दौरान कांस्टेबल मुकेश जोशी भी उनके सीएम से मिले।डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि यह धनराशि विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के तीन दिन तथा अन्य पुलिसकर्मियों के स्वेच्छा से दिए गए एक दिन के वेतन से जमा किये गए हैं। साथ ही पांच लाख रुपए कोरोना ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखण्ड पुलिस के कोरोना वारियर कांस्टेबल संजय गुर्जर के परिजनों की मदद के लिए दी गयी।