24 व 25 जुलाई को होगा उत्तराखंड क्रांति दल का महा अधिवेशन

देहरादून,। एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल की महा अधिवेशन संयोजक प्रमिला रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी 24 और 25 जुलाई को मसूरी में उत्तराखंड क्रांति दल का महा अधिवेशन दल के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न होगा जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया जाएगाउन्होंने कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल को अपनी बपौती समझ लिया है जिन्हें ससम्मान दल से विदाई दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सन 1979 में मसूरी में ही उत्तराखंड क्रांति दल का गठन हुआ था और आज उत्तराखंड क्रांति दल 45 वर्ष का हो चुका है लेकिन कुछ शीर्ष नेताओं ने जनता को ठगा है लेकिन अब उत्तराखंड क्रांति दल नई कार्यकारिणी के साथ तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर आएगा।इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ ही केंद्र से भी उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता मसूरी आएंगे और नई कार्यकारिणी का गठन होगा और नए लोगों को अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े नेताओं की कमियों के कारण आज उत्तराखंड क्रांति दल हाशिए पर है लेकिन अब उत्तराखंड क्रांति दल नए सिरे से प्रदेश के युवाओं महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों को जोड़ेगा और प्रदेश में एक बार फिर उत्तराखंड क्रांति दल मजबूती के साथ प्रदेश के हक-हकूक की लड़ाई को लड़ेगा। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ महासचिव सचिन थपलियाल ने कहा कि प्रदेश को एक नए विकल्प की अति आवश्यकता है। हम सबको मिलकर महा अधिवेशन में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन करना है और जल जंगल जमीन की लड़ाई को लड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *