उत्तराखंड नौवां राज्य जहां पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, गढ़वाल-कुमाऊं भेजा गया बड़ा हिस्सा
देहरादून । कोविड-19 के कठिन दौर में ऑक्सीजन की कमी से जूझने वाले राज्यों तक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे जो खास एक्सप्रेस चला रहा है, उस अभियान में उत्तराखंड नौवां राज्य बना, जहां झारखंड के टाटानगर से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को पहुंची. इस एक्सप्रेस के जरिये उत्तराखंड को 120 मीट्रिक टन एलएमओ की सप्लाई की, जिसमें से 80 मीट्रिक टन को गढ़वाल और कुमाऊं इलाकों में भेज दिया गया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन में से 80 एमटी का लॉट राज्य के दो प्रमुख पहाड़ी इलाकों को भेज दिया. यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस देहरादून के हड़ावला रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इस एक्सप्रेस से आई कुल ऑक्सीजन का करीब तीन चैथाई हिस्सा गढ़वाल व कुमाऊं डिविजन को सप्लाई किया गया है।रेलवे मंत्रालय के मुताबिक अब तक 5735 एमटी ऑक्सीजन की सप्लाई विशेष ट्रेन के जरिये देश के कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को की जा चुकी है. रेलवे ने यह भी बताया कि बुधवार को ऑक्सीजन से लदी और भी ट्रेनें अपना सफर शुरू करेंगी।रेलवे ने यह भी कहा है कि जिन राज्यों ने ऑक्सीजन के लिए गुजारिश की है, उन्हें जल्द से जल्द एलएमओ मुहैया कराने के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल्द है उन राज्यों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से सप्लाई की जाएगी।यही नहीं, उत्तराखंड के साथ ही मंगलवार को ही पुणे भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची. पुणे के अंगुल स्टेशन पहुंची यह एक्सप्रेस ओडिशा से ऑक्सीजन लेकर चली थी. गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भारतीय रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचाई जा चुकी हैं।