उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की आस बरकरार, नवंबर में फैसला

देहरादून : वर्ष 2018 में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स के आयोजक की दौड़ में उत्तराखंड अब भी बना हुआ है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आइओए) की ओर से नवंबर में होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में आयोजक के नाम पर अंतिम फैसला होगा। लिहाजा, तब तक गोवा के साथ उत्तराखंड भी इस दौड़ में बना रहेगा।

केरल में 35वें नेशनल गेम्स संपन्न होने के बाद आइओए ने अगले तीन गेम्स के लिए राज्यों का चयन किया था। इसमें गोवा को 36वें, छत्तीसगढ़ को 37वें और उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। ऐसा करने के पीछे आइओए का उद्देश्य यह था कि इनमें से जो भी राज्य पहले तैयारियां कर लेगा, वहीं गेम्स आयोजित करा दिए जाएंगे। चूंकि, गोवा कुछ समय पहले तक खुद को नेशनल गेम्स के लिए तैयार नहीं मान रहा था, सो उसने आइओए से 36वें नेशनल गेम्स कराने से इन्कार कर दिया।

वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार भी संसाधनों की कमी के चलते नेशनल गेम्स के आयोजन से हाथ खड़े कर चुकी है। जबकि, उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स कराने के लिए 2015 में ही आइओए के सामने दावा पेश कर दिया था। लिहाजा, आइओए ने भी 36वें गेम्स उत्तराखंड में कराने की तैयारी की। लेकिन, इसी साल गोवा ने खुद को नेशनल गेम्स कराने के लिए तैयार बताते हुए मेजबानी मांग ली। ऐसे में आइओए को अब 2018 में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए उत्तराखंड व गोवा में से किसी एक राज्य का चयन करना है।

इस संबंध में हाल ही में आइओए की ओर से उत्तराखंड व गोवा में अपनी टीम भेजकर निरीक्षण कराया गया। इतना ही नहीं, आइओए दोनों राज्यों की तैयारियों से भी संतुष्ट है। हालांकि, उत्तराखंड का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि गोवा ने इसी साल खुद को आयोजन के लिए तैयार बताया, जबकि उत्तराखंड 2015 से यह बात कह रहा है। इस हिसाब से उत्तराखंड 36वें नेशनल गेम्स के आयोजन का पक्का दावेदार माना जा रहा है।

गोवा को दी जा चुकी पहली किस्त 

भले ही उत्तराखंड सरकार नेशनल गेम्स को लेकर अपनी दावेदारी को पक्का बता रही है। लेकिन, सच ये है कि केंद्र सरकार की ओर से गोवा को खेल के लिए बजट की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। ऐसे में उत्तराखंड को दावेदारी मिलना आसान नहीं लग रहा है।

खेल के संयुक्त निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि गोवा व उत्तराखंड अगले नेशनल गेम्स के दावेदार हैं। गोवा ने इसी साल अपना दावा पेश किया है, जबकि उत्तराखंड 2015 से अपनी दावेदारी पक्की बता रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि 36वें नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड को ही मिलेगी।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *