उत्तराखंड एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 26 को करेंगे एनईपी का शुभारम्भ

देहरादून, । विद्यालयी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने के बाद उत्तराखंड एक और नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। आगामी 26 सितम्बर को प्रदेश के उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 विधिवत लागू हो जायेगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान स्वयं उत्तराखंड आकर राज्य की उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री इसी दिन एनआईटी श्रीनगर गढ़वाल के दीक्षांत समारोह में भी प्रतिभाग करेंगे तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के विद्यालय हरिद्वार पहुंचकर उनसे मुलाकात भी करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के उत्तराखंड आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। डॉ0 रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री आगामी 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन सभागार में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर राज्य की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इससे पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कॉलेज बीएचईएल के शिक्षक प्रदीप नेगी के विद्यालय पहुंचकर उनके अध्यापन कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्रीनगर गढ़वाल में एनईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद श्री प्रधान वापस देहरादून लौटकर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर आधारित पुस्तक मोदी /20 के हिंदी के संस्करण का विमोचन करेंगे। इसके अलावा राज्य अतिथि गृह बीजापुर में उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव प्रशांत आर्य, एमएम सेमवाल, सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, संयुक्त निदेशक आनंद सिंह उनियाल, निदेशक बेसिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक विद्यालयी शिक्षा एस0बी0 जोशी, सीईओ देहरादून डॉ0 मुकुल सती सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *