उत्तराखंड : मुनस्यारी में शून्य से नीचे तापमान

 मुनस्यारी। उत्तराखंड के मुनस्यारी क्षेत्र में तापमान के शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे माइनस में चले जाने के बाद क्षेत्र के कई जल स्रोतों का पानी जम गया है। 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थमरी कुंड का पानी पूरी तरह से बर्फ में बदल गया है। क्षेत्र के अन्य जल स्रोतों का पानी जम जाने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। हिमनगरी में न्यूनतम तापमान माइनस 1 पहुंच गया है। जिसके बाद थल-मुनस्यारी मार्ग पर बिर्थी से सटे थमरी कुंड का पानी पूरी तरह से बर्फ बन गया है। खलिया में नंदा कुंड, राकस ताल, परी ताल का पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है। क्षेत्र में अन्य जल स्रोतों का बहाव भी पानी जम जाने से पूरी तरह से थम गया है। इससे लोगों को भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिकतर जल स्रोतों का पानी जम जाने से नलों में भी पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *