UP में टीवी चैनल की मालिक बनना चाहती है अखिलेश सरकार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार चाहती है कि प्रदेश का अपना एक टीवी चैनल हो। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री और राज्य के सूचना विभाग के मुखिया अखिलेश यादव ने कही है।
इसके लिए उन्होंने मंत्री यासर शाह को अधिकृत किया है कि वो इस मसले पर केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ होने वाली मीटिंग में उनका प्रतिनिधित्व करें।
केंद्र के समक्ष रखेंगे अपना मंसूबाकानपुर में 19 दिसंबर को तीन साल पुरानी कुर्सी पर ही क्यों बैठेंगे मोदी?
बता दें कि जिस मीटिंग में प्रदेश की सपा सरकार अपना ये मंसूबा केंद्र के सामने रखना चाहती है वो कम से कम 10 साल बाद होती है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश सरकार इस मुद्दे को मीटिंग में उठाएगी।
अखबार के अनुसार यासर ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी दी गई कि सरकार, राज्य सरकारों को अपना टीवी चैनल चलाने की अनुमति नहीं देती। यह चिंता का विषय है।
कहा कि अगर निजी और सरकारी संस्थानों को टीवी चैनल चलाने की अनुमति है तो राज्य सरकारों को क्यों नहीं?
नोटबंदी से राहत में अखिलेश के ये फैसले भाजपा के लिए बन सकते हैं मुसीबत
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने, मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए इस विचार पर पहले ही हर संभावानाओं की तलाश की जिससे समाजवादी पार्टी सरकार का अपना टीवी चैनल शुरू कर सकें।
लेकिन उन्हें यह सूचना दे दी गई है कि राज्य सरकारें और विधानसभाओं को इस तरह की अनुमति नहीं दी जाती।
बता दें कि इस साल की शुरूआत में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने लोकसभा और राज्य सभा टीवी की तर्ज पर विधानसभा की कार्यवाही दिखाने के लिए टीवी चैनल सेट अप करने की अनुमति मांगी थी।
हाालांकि केंद्र सरकार ने इस मांग की खारिज कर दिया था।
आगरा: BJP के पोस्टर में PM को बताया अर्जुन, शाह को श्रीकृष्ण
Source: hindi.oneindia.com