कोविड को मात देने में यूपी अव्वल: प्रसाद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हौसला बढ़ाने वाली खबर ये है कि यहां के लोगों ने कोरोना को मात देने में रिकॉर्ड सेट किया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 91.64 फीसदी हो चुका है. पूरे देश में जहां कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 88.63 फीसदी है, वहीं उत्तर प्रदेश में ये दर करीब 4 फीसदी ज्यादा है. योगी सरकार और प्रदेश की जनता के लिए ये खबर महामारी के दौर में राहत देने वाली है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 18 हजार 685 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 91.64 फीसदी हो गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 56 हजार 865 हो चुकी है, जिनमें से एक्टिव केसेज सिर्फ 31 हजार 495 ही हैं. 14,765 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 6685 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं पूरे देश की बात करें तो नेशनल रिकवरी रेट 88.63 फीसदी है. देश में एक्टिव केसेज और डेथ रेट भी लगातार कम हो रहा है। फिलहाल देश में मृत्यु दर गिरकर 1.51 फीसद हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 10 फीसद हो गई है. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस और मृत्यु दर सबसे ज्यादा है।उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकवरी रेट पर संतोष जताते हुए कहा है कि ‘‘ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत लॉडाउन लागू करने वाला पहला देश था। भारत पहले देशों में था जिसने मास्क के इस्तेमाल को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया. संक्रमण का पता लगाने के लिए भारत ने प्रभावी तरीके से काम किया और रेपिड एंटीजन जांच शुरू करने वाले पहले देशों में था।