यूपी: कुल कोरोना संक्रमितों में से 28 प्रतिशत प्रवासी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमित पाए गए कुल मरीजों में से 28 प्रतिशत प्रवासी हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के कुल 9237 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2583 प्रवासी श्रमिकों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस तरह कुल मामलों में 28 प्रतिशत संक्रमित प्रवासी श्रमिक एवं कामगार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगातार प्रवासियों का सर्वेक्षण करा रही है। अभी तक 12 लाख 39 हजार 380 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया गया है। इसमें से 80 हजार 960 लोगों में कोई न कोई लक्षण थे, इसलिए इनकी कोरोना जांच की गई और 2583 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।उन्होंने कहा कि 9237 में से 5439 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राज्य में फिलहाल कोरोना के 3553 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी है। हमलोग इसे और सुधारने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।