वर्क फ्रॉम होम के लिए 400 लैपटॉप किराए पर लेगी यूपी 112, शासन से मिली अनुमति

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस प्रकोप की चपेट में आपात सेवा यूपी 112 के तमाम लोग भी आ गए हैं। इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं बना रही है। जिसमें यूपी-112 सेवा को और अधिक सुदृढ़ एवं सशक्त बनाया गया है। इस महामारी को देखते हुए पुलिस की आपात सेवा यूपी 112 को वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला लिया जा रहा है। शासन ने इसके लिए 400 लैपटॉप किराए पर लेने की अनुमति दी है।जिससे वर्क फॉर्म होम के द्वारा आपात सेवा यूपी 112 को सुचारू रूप से चलाया जा सके। यूपी 112 के संवाद अधिकारी पहले से भी वर्क फ्रॉम होम में हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक दो बार 112 के मुख्यालय को बंद करने की स्थिति आ चुकी है। एक बार गाजियाबाद के उपकेंद्र को भी बंद करना पड़ा था। उस समय वर्क फ्रॉम में काम करने वाले 140 कर्मचारियों ने आपात सेवा को बनाए रखने में बड़ा योगदान दिया था। कुछ दिनों तक तो वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज उपकेंद्र की बदौलत ही यह सेवा काम करती रही।बता दें, कि देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,498 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख के आंकड़े को पार कर 906752 हो गई। इसमें 3,11,565 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 553 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 23727 हो गई है। अब तक 571460 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 260924 पर पहुंच गया है तथा 10482 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 144507 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *