चौकी प्रभारी दीपक गैरोंला के नेतृत्व में मोबाईल लूट के दो आरोपी गये सलाखों के पीछे

जोगीवाला चौकी के पास मार्ग संकरा होने से यातायात का भयंकर दबाव

इंडिया वार्ता/देहरादून। शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में सुमार हरिद्वार रोड पर जोगीवाला चौकी पर रिस्पना पुल से लेकर मोहकमपुर फलाई ओवर तक यातायात का भारी दबाब रहता है इसके बावजूद हरिद्वार रोड़ से हर एक वीआईपी काफिला गुजरता है उस दौरान यातयात पर नियतंण करना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन इन सबके बीच जोगीवाला चौकी प्रभारी दीपक गैरांला पूरी टीम के साथ यातायात को सुचारू करने में अहम भूमिका निभाते है और यातायात व्यवस्था में हुआ पहले से बेहतर सुधार और क्षेत्र में लॉएन आर्डर का भी पूरा पालन कराते है इसी क्रम में आज एक बड़ी घटना को खुलासा किया है उन्होने बताया दिहाड़ी पर काम करने के नाम पर मजदूरों को अपने साथ ले जाकर वीरान जगह पर मोबाईल लूटने के मामाले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। जोगीवाला पुलिस चौकी प्रभारी दीपक गैरोंला ने इंडिया वार्ता से बातचीत में बताया कि गणेश मंडल निवासी सनातन धर्म मंदिर ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया उन्होने पुलिस को बताया कि स्कूटर सवार दो युवक उसे रिस्पना पुल से गांडी में बैठाकर अपने साथ काम कराने ले गये रास्तें में सूनसान जगह पर दोनो ने उसका मोबाईल लेकर किसी से बात करने को कहा और मोबाईल लेकर फरार हो गये पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके बाद पुलिस ने राहुल पुत्र सुमंन्त निवासी गली ना.01तपोवन, सुमित पुत्र चंड़ीप्रसाद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर को छः नम्बर पुलिया के पास से गिरफतार कर लिया।
घटना को अंन्जाम देने का अलग ढंग था आरोपियों का
आरोपीयों ने पुलिस को बताया कि वे नशें के आदी है सुबह के समय मजदूरों को काम के लिए बोल कर अपने साथ ले जाते है और सुनसान जगह ले जाकर उनका मोबाईल लूट लेते घटना के दिन भी सुबह के समय दोनों रिस्पना पुल गये और एक मजदूर को घर का काम करने के लिए स्कूटर पर बैठाकर रिंग रोड़ इन्द्रप्रस्थ कालोनी के पास ले गए और वारदात को अन्जाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *