मीणा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम में बच्चों ने चित्रकारी कर समाज को दिया संदेश
अल्मोड़ा । अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर एसएसपी पी0एन0 मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन किसी न किसी रूप में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। हमारे समाज के भावी कर्णधार स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकारी कर समाज को नशामुक्त बनाने हेतु दिया गया संदेश। पहल में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल द्वारा बोनेफाइड पब्लिक स्कूल चौखुटिया में, चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक एवं चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम द्वारा राम गंगा वैली स्कूल मासी में पुलिस द्वारा आयोजित करवाई गई ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता जिसमे कुल 38 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बाॅनीफाइड स्कूल की संजना बिष्ट 10th ने प्रथम स्थान, मास्टर जय पाण्डे 6th ने द्वितीय स्थान तथा खुशी हथैली 6th ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मासी में राहुल मासीवाल कक्षा 10th प्रथम शुभम कक्षा 9th द्वितीय तथा रोशनी खनुलिया कक्षा 9th तृतीय रहे। पुलिस द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु घर जा कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए पुलिस द्वारा सांत्वना पुरस्कार उनकी ड्राइंग टीचर जया भंडारी जी को देकर उनका धन्यवाद किया गया। थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष तिवारी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज भैटाबडौली एवं चमतोला के छात्रों के मध्य नशे के विरूद्व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी जिसमें बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बाॅनेफाइड पब्लिक स्कूल के प्रिन्सपल श्री पुष्कर काण्डपाल एवं अन्य स्कूल के टीचर्स द्वारा इस मुहीम को सराहनीय बताया।