हाईवे पर दरकी पहाड़ी, बाइक सवार दो की मौत
हल्द्वानी : रुक-रुक कर हो रही बारिश भी कहर बरपा रही है। पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर पहाड़ी दरकने से बाइक सवार दो युवक बोल्डर की चपेट में आकर खाई में जा गिरे। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र में मासी-जलाली मार्ग पर हुए भूस्खलन में सड़क किनारे पार्क की गई एक कार मलबे के नीचे दब गई।
टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर बलधार के पास बुधवार की देर शाम पहाड़ी दरक गई। गुरुवार सुबह तक बड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहे। सड़क खोलने में आठ घंटे से भी अधिक समय लग गया। इसी दौरान सड़क पार करने का प्रयास कर रहे बाइक सवार युवक विशाल बोल्डर की चपेट में आकर खाई में लुढ़क गए। हादसे में मुकेश सिंह बिष्ट(19) पुत्र मदन सिंह निवासी जित्ती, धारचूला(पिथौरागढ़)की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अविनाश(18) पुत्र चंद्र निवासी रुंग, धारचूला की मौत इलाज की दौरान हुई।
धारचूला तहसील के प्रवेश द्वार जौलजीवी के पास मार्ग बंद होने से धारचूला तहसील का शेष जगत से सम्पर्क भंग हो गया है। इस मार्ग पर बुधवार की रात से गुरुवार तड़के चार बजे तक सैकड़ों वाहन जहां-तहां फंसे रहे।
सुबह करीब आधे घंटे के लिए छोटे वाहन पास कराए गए लेकिन पहाड़ की तरफ से लगातार पत्थर गिरने से अब इस मार्ग पर पैदल आवाजाही भी बंद कर दी गई है। कुमाऊं में काली नदी छोड़ कर अन्य नदियों का जलस्तर सामान्य है। पिथौरागढ़ जिले के 11 व बागेश्वर जिले के पांच ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हैं।