एटीएम तोड़ने का प्रयास करते दो चोर गिरफ्तार

देहरादून। एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कटर व अन्य सामग्री बरामद की। देर रात्रि थानाध्यक्ष सेलाकुई को एक्सिस बैंक हैड ब्रान्च मुम्बई के फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि इण्डस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में स्थित उनके एक्सिस बैंक के एटीएम में कुछ व्यक्तियों ने स्प्रे का प्रयोग कर एटीएम में लगे कैमरे खराब कर दिये हैं, सम्भवतः उनके द्वारा एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के मौके पर पहंुचे। मौके पर एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर से कुछ आवाजें आ रही थी। पुलिस ने एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अन्दर दो व्यक्ति मास्क व हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। दोनो चोरों से नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अरूण चैधरी तथा कैलाश पंवार बताया गया। चोरों के पास से कटर, स्प्रे पेन्ट तथा अन्य सामान बरामद हुआ। दोनो को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे पूर्व में सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य किया करते थे, परन्तु लाक डाउन के दौरान फैक्ट्री बन्द होने के कारण उनका काम छूट गया। वर्तमान में वह दिहाडी मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहे थे, क्योंकि उन दोनो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिये उन्होंने सेलाकुई इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी करने की योजना बनाई, चूंकि वह पूर्व में सेलाकुई इन्डस्ट्रीयल एरिया में कार्य कर चुके थे तथा उन्हें जानकारी थी कि इस एटीएम में रात्रि के समय कोई गार्ड नहीं रहता है तथा रात्रि में आसानी से उक्त एटीएम में चोरी की घटना को अजांम दिया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने यू- ट्यूब पर एटीएम काटने के विडीयो देखे तथा एटीएम को खोलने व काटने के औजारों की व्यवस्था की। देर रात्रि उन्होंने पुलिस गश्त व चीता पुलिस के आने- जाने की रेकी की तथा पुलिस की गाड़ी निकलने के बाद शटर का ताला काटकर अंदर घुसे। अंदर जाकर पहले उन्होंने कैमरो पर ब्लैक स्प्रे किया व स्मोक डिटेक्टर के तार काटे, फिर सायरन को तोड़कर एलैक्ट्रिक रूम में से बिजली कनेक्ट कर कटर से एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस ने वहां पहंुचकर उन्हें गिरफ्त में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *