खुडबुडा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी के नेतृत्व में चौकी के दो जवानों ने किया रक्तदान

संदीप शर्मा।
देहरादून। राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के चलते अस्पतालों में रक्तदान की कमी नजर आ रही है जिसके चलते अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए लोगों की भारी कमी देखी जा रही है ब्ल्ड बैक में मित्र पुलिस खुडबुडा पुलिस चौकी के दो जवानो ने रक्तदान करने में अपना सहयोग दिया है जिसमें सिपाही जसवीर एवं प्रदीप ने जरूरतमदों के लिए रक्तदान कर सहयोग किया है मरीजों को अकसर अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए जहां विभिन्न संगठनों की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है वही पुलिसकर्मियों का सहयोग भी अपने कर्तव्य के अलावा मानवता के नाते आगे बढ़ चढ़ कर रक्तदान करके भी दिया जा रहा है इसी क्रम में आज जब रक्त की कमी कुछ मरीजों को देने की आवयश्कता महसूस की गई तो खुडबुडा पुलिस चौकी के दो सिपाहीयों ने ब्लड बैंक जाकर वहां रक्तदान किया खुडबुडा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि पुलिस कर्मी जहां जनता के प्रति तथा सुरक्षा के साथ साथ अपराधों में कमी लाने के लिए सदैव अपनी डयूटी का अनुपालन करते रहे है वही समय समय पर पुलिस के जवानों ने आगे आकर रक्तदान करते हुए समाज में अपना उच्च स्थान बनाया है चौकी प्रभारी ने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन करना स्वंय ही जनता के लिए सुरक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है उन्हाने यह भी कहा कि लॉकडाउन का कई लोग अनुपालन पूरी तरह से नही कर रहे है ऐसा कर के इस तरह के लोग वास्तव में अपने को समाज विरोधी दर्ज कर रहे है चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस की दृष्टि से लागू किये गये लॉकडाउन का पूर्ण रूप से अनुपालन करें ताकि कोरोना को प्राजित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *