12 घंटे खाई में रहकर जिंदा बचे लखनऊ के दो पर्यटक

नैनीताल : शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर हल्द्वानी रोड पर बल्दियाखान से आगे हनुमान मंदिर के पास कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बुधवार रात हादसे के बाद 12 घंटे तक दोनों पर्यटक गहरी खाई में पड़े रहे। गुरुवार को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से एक घंटे तक रेसक्यू ऑपरेशन चला और दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

मंसूर नगर लखनऊ (उप्र) निवासी मो. हारुन पुत्र नसीम और मो. उजैर अंसारी पुत्र मो. याकूब पांच सितंबर को मारुति-800 कार यूपी-32 के 5969 से नैनीताल आए थे। दोनों रिश्तेदार हैं। कार चला रहा मो. हारुन लखनऊ के ही विद्युत नगरीय वितरण मंडल तालकटोरा शिकायत कक्ष में बतौर संविदा कर्मी कार्यरत है।

बुधवार रात दोनों लखनऊ के लिए रवाना हुए तो करीब साढ़े नौ बजे हनुमान मंदिर से आगे मोड़ पर कार असंतुलित हो गई। कार करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी और दोनों छिटक गए। रात भर खाई में पड़े रहे।

गुरुवार पूर्वाह्नï करीब 11 बजे मल्लीताल निवासी बिजली कर्मी रवि सहदेव  ड्यूटी के लिए हल्द्वानी जा रहा था तो उसकी नजर खाई से ऊपर चढ़ रहे घायल उबैर पर पड़ी। रवि की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने हारुन को खाई से निकाला। जहां से हारुन और उबैर को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हल्द्वानी भेज दिया गया। जहां उनकी हालत अब ठीक है।

किस्मत ने बचाया

खाई में रात भर पड़े रहे उबैर को उम्मीद नही थी कि अब जिंदा बच पाएंगे। कार खाई में गिरी तो करीब सौ मीटर जाने के बाद दोनों कार से छिटक गए। किस्मत ठीक थी कि खाई में घास थी और उस पर फिसलते हुए गए। हारुन को अधिक चोट आई है। रात भर दोनों के पैरों पर जौंक चिपकी रही, लेकिन दर्द की वजह से वह इन्हें हटा भी न सके।  उबैर के अनुसार किस्मत की वजह से जिंदा बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *