दो गौ तस्कर चढ़े सहसपुर पुलिस के हत्थे , भेजा जेल
देहरादून, । सहसपुर पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन गौवंश छुड़ाए गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण थाना छेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप ’एक यूटिलिटी बंद बॉडी दो गौवंश तस्कर शकूर एवम शहबान’ को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु कुरुरता अधिनियम’ में ’जस्सोवाला पुल’ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के कब्जे से तीन गौवंश को मुक्त कराया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग ’सहसपुर से पहाड़ी छेत्र में जाकर वहां से गौवंश को अपनी यूटिलिटी में भरकर कटान हेतु लाते रहते है’। पकड़े गए गौवंश को भी ये लोग लक्सर से कटान के लिए लाए थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा यूटिलिटी को रोकने पर भगाने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस द्वारा हल्का आवश्यक बल प्रयोग कर यूटिलिटी को रुकवाकर चेक किया गया तो यूटिलिटी बंद ’बॉडी के अंदर 03 गौवंश को ठूंश ठूंश’ कर भरे हुए थे।