18 घंटे के ऑपरेशन के बाद सिर से अलग किए बच्चों में से एक की हालत गंभीर
नई दिल्ली । दो मैराथन सर्जरी के बाद सिर से अलग किए गए जुड़वां भाइयों में से एक जग्गा की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है, इस कारण उसकी हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है। एम्स में उसका डायलिसिस चल रहा है। दूसरे बच्चे बलिया की हालत थोड़ी बेहतर है परंतु दोनों बच्चे आइसीयू में जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे हैं। सिर से अलग किए जाने के बाद दोनों बच्चों को अभी होश नहीं आया है।
ओडिशा के रहने वाले जुड़वां बच्चे जग्गा व बलिया दोनों का सिर आपस में जुड़ा हुआ था। देश में पहली बार मस्तिष्क से जुड़े बच्चों को एम्स में ऑपरेशन कर अलग किया गया। सबसे पहले 28-29 अगस्त को उनका 24 घंटे तक ऑपरेशन किया गया था। तब उनके मस्तिष्क में रक्त संचार के लिए अलग-अलग खून की नली बनाई गई थी।
इसके करीब दो महीने के बाद पिछले 26 अक्टूबर को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद उन्हें अलग किया जा सका है। एम्स के डॉक्टरों की टीम उन बच्चों की देखभाल में लगी हुई है। शुरुआत से ही एम्स ने इस मामले को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया था।
दोनों बच्चों को अलग किए जाने के बाद जग्गा की किडनी खराब होने व बलिया को बुखार होने की परेशानी थी। बताया जा रहा है कि बलिया का बुखार ठीक हो गया है। शरीर के अन्य अंग भी सही काम कर रहे हैं लेकिन जग्गा की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है क्योंकि संक्रमण के कारण उसे बुखार भी है।
News Source: jagran.com