निगम मुख्यालय में शराब पीना पड़ा महंगा, 4 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, एक निलंबित

फरीदाबाद । चार दिन पहले नगर निगम मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता के कमरे के साथ लगते कमरे में रात के समय शराब पीने-पिलाने के मामले में संलिप्त नगर निगम के पांच कर्मचारियों पर आखिरकार गाज गिर गई है। निगमायुक्त के आदेश पर स्थापना अधिकारी ने चार कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और एक कर्मचारी लेखा विभाग के क्लर्क अमित भटनागर को निलंबित किया गया है।

जिन चार कर्मियों सौरभ, लोकेश, नरेंद्र व अमित पुत्र महावीर को सेवा मुक्त किया गया है, वो सब आउट सोर्सिंग के जरिए नगर निगम में कार्यरत थे। यह सब एक निजी एजेंसी इंपीरियल इलेक्ट्रिकल एंड एलाइड सर्विस जवाहर कॉलोनी के जरिए नगर निगम में सेवाएं दे रहे थे।

संयुक्त आयुक्त सतबीर मान को सौंपी गई थी जांच 

यह सभी बुधवार 25 अक्टूबर की रात्रि को एक टीवी चैनल के स्टिंग में शराब पीने और बीयर की बोतल निगम मुख्यालय में लाते हुए पाए गए थे। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच निगमायुक्त समीरपाल सरो ने संयुक्त आयुक्त सतबीर मान को दी थी। अब जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इन पर यह कार्रवाई हुई है।

एजेंसी को जारी हुआ पत्र 

निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश के बाद स्थापना अधिकारी की ओर से जो ऑफिस आर्डर जारी हुए हैं और निजी एजेंसी को जो पत्र जारी हुआ है, उसके अनुसार सौरभ व लोकेश गौड़ और लेखा विभाग में क्लर्क अमित भटनागर शराब पीते हुए पाए गए, जबकि निगम में चौकीदार के पद पर संबंधित एजेंसी द्वारा तैनात किए गए नरेंद्र और अमित को बीयर की बोतल लाते पाया गया।

इस आधार पर एजेंसी के द्वारा नियुक्त चार कर्मचारियों की सेवाएं तो पूर्ण रूप से समाप्त कर दी गई हैं, जबकि अमित भटनागर को निलंबित किया गया है और उसे नियमों के अनुसार चार्जशीट किया जाएगा।

रात्रि में औचक निरीक्षण 

इसके अलावा अमित भटनागर को निलंबन अवधि के दौरान स्थापना शाखा में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। महापौर सुमन बाला ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि निगम को बदनाम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में निगम मुख्यालय का रात्रि में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *