भोपाल में कारोबारी को कार में बिठाकर लूटने की कोशिश
भोपाल। राजधानी का चार इमली का इलाका आजकल बदमाशों के निशाने पर है, यहां चार आईपीएस अफसरों के बीच बिल्डिंग में रहने वाले एसडीओ घर से एक लाख कीमत जेवर की चोरी का सुराग नहीं लग पाया है। इसी बीच कि एक कारोबारी को कार में बिठाकर लूट करने की कोशिश का मामला सामने आ गया है। कारोबारी ने शोर मचाया, तो लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रयास का मामला दर्ज किया है। हबीबगंज टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि कानपुर यूपी का रहने वाला 20 वर्षीय महबूब वारिश कानपुर का रहने वाला है। वह प्रेस की गई साड़ियों का कारोबार करता है। वह मंगलवारा स्थित चिनार होटल में ठहरा है।
वह बीती रात आठ बजे चार इमली से फॉरेस्ट कॉलोनी के सामने से गुजर रहा था। तीन युवकों ने रास्ता रोककर साड़ियों का सौदा किया और पैसे एटीएम से निकालने की बात करउउकसको कार में बिठा लिया। आरोपियों ने उससे कार में साड़ियों छीनने की कोशिश की । साथ ही आठ सौ स्र्पये भ्ाी छीनने की कोशिश। पीड़ित के शोर मचाने से पास में खड़े युवकों ने कार को घेर कर रोक लिया। इसी बीच लोगों की सूचना पर डॉयल-100 पहुंच गई और तीनों को हिरासत में ले लिया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार:-आरोपियों में भीम नगर में रहने वाला सोनू पाल , हर्षवर्धन नगर में रहने वाला रीतेश उर्फ गोलू और हर्षवर्धन नगर में ही रहने वाला नकुल पाल शामिल था। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी पुराने बदमाश हैं। पुलिस आरोपियों से पूर्व में हुई वारदात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। गिरफ्त मं आए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है।