उत्तराखण्ड के युवाओं से माफी मांगे त्रिवेंद्र सिंह रावतः रविन्द्र सिंह आनन्द
युवाओं को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, की निंदा
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड का युवा बाहरी राज्यों में जाकर बर्तन मांजता है इस पर आम आदमी पार्टी ने निंदा की है। इस पर प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा न रखते हुए प्रदेश के युवाओं का मनोबल बढ़ाने के बजाय उन पर हास्यप्रद टिप्पणी करता है उस प्रदेश के युवा का उत्तराखंड में क्या भविष्य हो सकता है। श्री आनंद ने कहा इससे उत्तराखंड के युवाओं का अपमान हुआ है और मुख्यमंत्री को तत्काल इस पर माफी मांगनी चाहिए। उत्तराखंड के युवओं ने जहां हर क्षेत्र में नाम कमाया है, उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है, फिल्म इंडस्ट्री में खेलों में पुलिस और मिलिट्री के सर्वोच्च पदों पर आसीन है वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उनकी इसी मानसिकता के चलते आज आए दिन उत्तराखंड के युवा बेरोजगारी से आत्महत्या कर रहे हैं इसकी आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है शिकवे नैतिकता के आधार पर राज्य के युवाओं से माफी मांगे।