त्रिवेन्द्र बनाएंगे डिजिटल शौर्य स्थल
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि प्रदेश के जांबाज शहीदों की याद में बन रहा शौर्य स्थल ‘डिजिटल इंडिया’ की पहचान बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा पर यह पहल की जा रही है। देश के अन्य शहीद स्थलों की तुलना में इसका डिजाइन और कई खासियत, इसे अलग बनाएंगी। चीड़बाग में प्रदेशभर के शहीदों की याद में शौर्य स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह स्थल प्रदेशभर के शहीदों की यादों को संजोकर बनाया जा रहा है। इसका डिजाइन देश के अन्य शौर्य स्थलों की तुलना में बिल्कुल अलग होगा। शौर्य स्थल पर डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। एक कंपनी के साथ इसके लिए करार किया गया है। इसके तहत एक मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। शौर्य स्थल आने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करेगा। इसके बाद शहीद स्थल पर दर्ज किसी भी शहीद के नाम के सामने ऐप के माध्यम से मोबाइल का कैमरा करेगा तो उस शहीद की पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी।