‘आधुनिक समाज में तीन तलाक का कोई स्थान नहीं, खत्म करना जरूरी’
नई दिल्ली । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से तीन तलाक और लैंगिक समानता विषय पर कांस्टीट्यूशन क्लब में परिचर्चा आयोजित हुई। भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं के साथ है। इस आधुनिक और नए भारत में तीन तलाक जैसी प्रथा के लिए कोई जगह नहीं है ।
महाजन ने कहा कि अपनी सहूलियत के लिए पुरुषों ने इस प्रथा की शुरुआत की है। यह प्रथा महिलाओं के मान-सम्मान के खिलाफ है। यह दुखद है कि 21वीं सदी के हिंदुस्तान में इस तरह की महिला विरोधी प्रथा कायम है। इससे मुस्लिम महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं, इसलिए इसे खत्म करना जरूरी है। समाज के सामूहिक विकास के लिए महिला समानता होना अनिवार्य है। दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं, जहा वर्षों पहले ही तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।