पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में बीजेपी को तृणमूल कांग्रेस का तगड़ा झटका
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ बनाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी, यानी बीजेपी की कोशिशों को स्थानीय निकाय चुनावों में एक बार फिर झटका लगा, जब सात सिविक इकाइयों के चुनाव नतीजों में स्पष्ट रूप से दिखने लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सूपड़ा साफ करने जा रही है, और बीजेपी दूसरे नंबर पर होने के बावजूद बेहद पीछे है.
रविवार को बुनियादपुर, धूपगुड़ी, दुर्गापुर, हल्दिया, पांसकुरा, कूपर्स कैम्प और नैहाटी में चुनाव हुए थे, जिनके दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की शिकायतें मिली थीं. विपक्षी दलों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, और भारतीय मार्क्सवादी पार्टी, यानी सीपीएम ने चुनाव रद्द किए जाने की मांग की थी.
अब तक चार इकाइयों – बुनियादपुर, धूपगुड़ी, कूपर्स कैम्प और नैहाटी में मतगणना पूरी हो चुकी है. बुनियादपुर की 14 सीटों में से 13 पर टीएमसी के उम्मीदवार जीते हैं तथा एक सीट बीजेपी के खाते में गई है, वहीं धूपगुड़ी की कुल 16 सीटों में से टीएमसी को 12 तथा बीजेपी को चार सीटें हासिल हुई हैं. कूपर्स कैम्प की सभी 12 सीटें टीएमसी ने जीत ली हैं और नैहाटी में 16 में से 14 पर टीएमसी, एक पर वाममोर्चा तथा एक पर अन्य प्रत्याशी विजयी हुए हैं.
दुर्गापुर में 43 सीटों में से टीएमसी के उम्मीदवार 14 पर जीत चुके हैं. हल्दिया की 29 में से 17 पर टीएमसी जीती है. पांसकुरा की 18 में से छह सीटों पर टीएमसी तथा एक पर बीजेपी जीती.