त्रिवेन्द्र गमशाली में फहरायेंगे तिरंगा
देहरादून। भारत-चीन सीमा पर गमशाली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करेंगे। वे राजधानी में झंडारोहण कर सीधे बाड़ाहोती के लिए निकलेंगे। विधायक महेंद्र भट्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया था कि वे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर चमोली जिले के बाड़हाती के नजदीकी गमशाली गांव में झंडारोहण करें। यहां पर लोगों को करीब पांच दिन बाद देश के आजाद होने की जानकारी मिली थी। इसी प्रकार मुख्यालय उत्तरकाशी से 76 किमी दूर भागीरथी और जाड़गंगा नदी के संगम पर बसे बगोरी गांव के लोगों के लिए भी 15 अगस्त उल्लास लेकर आता है। इस दिन लोग देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अपने गांव पहुंचते हैं और सामूहिक रूप से स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं। इस दौरान छोले-पूरी के भोज के साथ पारंपरिक वस्त्रों में लोकनृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होती है।
हालांकि, 1962 से पहले यहां के लोग सेना के जवानों के साथ चीन सीमा पर नेलांग में तिरंगा फहराते थे लेकिन, भारत-चीन युद्ध के समय नेलांग और जादुंग के ग्रामीणों का अपने गांव से नाता टूट गया और वो विस्थापित होकर बगोरी में आ बसे।