काकोरी कांड के शहीदों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश,। विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज काकोरी कांड के शहीदों पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह को उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के दीवाने क्रांतिकारियों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके बलिदान से ही देश को आजादी मिली है। इस दौरान श्री अग्रवाल ने काकोरी कांड के क्रांतिकारियों के 94वे बलिदान दिवस पर 94 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। विधानसभा अध्यक्ष ने क्रांतिकारियों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह  आदि क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को काकोरी स्टेशन के नजदीक अंग्रेजों के खजाने को लूटा। यह खजाना अंग्रेजों के द्वारा भारत को लूट कर अपने देश ले जाया जा रहा था। क्रांतिकारियों का उद्देश्य इस खजाने से आजादी के आंदोलन को और तेज करना था। इन क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर अंग्रेजों से लोहा लिया और अपने प्राणों की बलि दे दी।भारत को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में 19 दिसम्बर को आज के ही दिन फांसी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र इनको सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण करेगा। इनकी राष्ट्र साधना युगों-युगों तक हमें प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप कोहली, रामरतन रतूड़ी, मानवेंद्र कंडारी, पंकज जुगलान, जयंत किशोर शर्मा, शिवानी भटट, मधुबाला,प्रदीप कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *