त्रिकोण सोसाइटी ने उत्तराखंड महिला बाइक रैली के दूसरे संस्करण का आयोजन किया

देहरादून, 19 मार्च 2021:   त्रिकोण सोसाइटी ने उत्तराखंड महिला बाइक रैली के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। 30 किलोमीटर की  महिला बाइक रैली गवर्नर हाउस,गढ़ी कैंट से शुरू होकर दून हेरिटेज स्कूल, भाऊवाला, देहरादून में समाप्त हुई। उत्तराखंड वोमेन बाइक रैली 2021 का आयोजन उन महिलाओं के लिए एक सार्थक प्रयास है जो कि आज समाज में अपनी मेहनत के दम पर सभी कठिनायों को पर कर समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए आगे आ चुकी है। महिलाये समाज का अभिन्न अंग है और उनको उनके कार्यो के लिए सम्मान तथा प्रशंसा मिलनी चाहिए। हालाँकि कुछ लोग उन्हें आज भी कमजोर आंकते है इस कारण वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण रूप से उपयोग नहीं कर पाती। उत्तराखंड वोमेन बाइक रैली का आयोजन का मुख्या उद्देश्य समाज में यह सन्देश पहुंचना है की आज की महिलाये पुरे देश को सकारात्मक बदलाव की तरफ ले जा रही हैं। इसी उद्देश्य के लिए देश की विभिन्न राज्यों से महिलाये इस बाइक रैली में भाग लेने आयी है। इस रैली के माध्यम से उत्तराखंड में महिलाओं के बीच एक सकारात्मक सन्देश जायेगा और उन आत्मनिर्भर तथा आर्थिक विकास की प्रकिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित होंगी। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन से त्रिकोण सोसाइटी द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड विमेन बाइक रैली 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला सशक्तीकरण हेतु ‘अपने को साबित करने के लिए ड्राइव करो’ थीम लेकर चली इस महिला बाइक रैली से पूर्व हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड विमेन बाइक रैली 2021 का आयोजन उन महिलाओं के लिए एक सार्थक प्रयास है, जो आज समाज में अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ रही हैं। आज हमारी बेटियां और महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में आज हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने युवा पीढ़ी से राजभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करने और उसे प्रोत्साहित करने का भी आग्रह किया। इस रैली को हरी झंडी दिखते हुए डॉ हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार, ने कहा कि,  “दूसरी उत्तराखंड महिला रैली 2021 में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को मैं बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे इस रैली का आनंद लेंगी । हमारे उत्तराखंड की महिलाएं बहुत मेहनती और बहादुर हैं, उन्होंने हमारे राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है और उनकी कड़ी मेहनत और बहादुरी के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं । इस तरह के आयोजन उनके उनके अंदर उत्साह और आगे बढ़ने के जज्बे को बढ़ाते हैं। डॉ नेहा शर्मा, निदेशक, त्रिकोण सोसाइटी और उपाध्यक्ष फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर के अनुसार, ” उत्तराखंड की महिला बाइक रैली के दूसरे संस्करण के साथ हमारा उद्देश्य ये भी है कि समाज के विभिन्न स्तरों से महिलाओं को एक मंच पर लाया जाए ताकि वे उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। हमने यहां पर त्रिकोण सोसाइटी की महिलाओं के द्वारा हाथ से बनाये गए उत्पादों और महिला किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है।” रैली के समापन समारोह पर पहुंचे मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल  ने कहा मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि इस रैली में कई महिला बाइक सवारों ने भाग लिया। मैं उन्हें बधाई देता हूं की उन्होंने ने बाद चढ़ कर इसमें  भाग लिया।  जुबिन ने  यह भी बताया की उन्हें लॉक डाउन से पहले बाइक चलानी नहीं आती थी और लॉक डाउन के समय उन्होंने बाइक चलनी सीखी और दूर दूर तक बाइक पर यात्रा की और इस यात्रा के दौरान उन्हें बहुत आनंद आया।  उन्होंने इस रैली के आयोजकों की प्रंशसा करते हुए कहा की आगे भी वे इस तरह के रैलिया आयोजित करते रहे और उन्हें अगर समय मिला तो वो भी रैली में हिस्सा लेंगे। लोगो के आग्रह करने पर उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के उनके हिट गीत जैसे कबीर सिंह का गाना तुझे कितना और चाहे हम और अन्य हिट गीत कुछ तो बता जिंदगी  जैसे गीत गा कर लोगो का मनोरंजन किया। उत्तराखंड महिला बाइक रैली के दूसरे संस्करण को उत्तराखंड पर्यटन, पतंजलि, रेड एफएम, फ़ूड फ्रॉम होम और एक्वाक्राफ्ट द्वारा प्रायोजित किया गया। और इस आयोजन का प्रबंधन थ्रिल ज़ोन द्वारा किया गया। इस आयोजन में उत्तराखंड की माननीय राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य, डॉ हरक सिंह रावत, जुबिन नौटियाल, श्रीमती किरण भट्ट टोडरिया, डॉ निर्मला शर्मा, आरजे प्रज्ञा,आरजे करण, श्री राजीव , सुश्री नैना काचरू, सुश्री सुनीता वात्सल्य, सुश्री मीनाक्षी सोती, श्री पी सी ख़ुशवाह, श्री अरविंद बाला और श्री सोनू सरदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *