सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, घंटों तक आवाजाही रही ठप
नैनीताल : नैनीताल जिले में हो रही बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील राजभवन रोड पर मल्लीताल में सुबह एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे करीब चार घंटों तक आवाजाही बंद रही, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के मजदूरों ने पेड़ को काटकर रास्ता साफ किया।
दरअसल राजभवन रोड पर पिछले दिनों मल्लीताल-तिब्बती मार्ग से ठीक ऊपर दरार आ गई। इसके बाद लोकनिर्माण विभाग ने पत्थरों की लाइन बनाकर खतरे का संकेत दिया। आज सुबह ठीक उसी मार्ग पर पहाड़ी से बांज का पेड़ जड़ समेत सड़क पर आ गिरा। जिससे सड़क पर आवाजाही थम गई। गनीमत रही कि सुबह होने की वजह से पेड़ की चपेट में आने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
वहीं डीएफओ डीएस मीणा के निर्देश पर वन दरोगा हीरा सिंह शाही मजदूर लेकर पहुंचे और सड़क को खोल दिया गया।