महामना एक्सप्रेस में सफर हुआ महंगा, जनरल टिकट लेकर नहीं कर सकेंगे यात्रा
नई दिल्ली । दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस का सफर महंगा होने वाला है। विशेष कोच वाली इस ट्रेन के आरक्षित क्लास में यात्रा करने वालों को पहले से ज्यादा किराया देना पड़ता है लेकिन शुक्रवार से अनारक्षित वर्ग के यात्रियों से भी ज्यादा किराया वसूलने की तैयारी है। इसके लिए अलग से जनरल टिकट जारी किया जाएगा जिस पर महामना लिखा होगा। इससे सामान्य जनरल टिकट लेकर कोई यात्री महामना एक्सप्रेस में सफर नहीं कर सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
आकर्षक आंतरिक सज्जा और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराने वाली महामना एक्सप्रेस का उद्घाटन पिछले वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में महामना एक्सप्रेस में यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं मिलती है। कोच की आंतरिक साज सज्जा के साथ ही यात्री सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
भोपाल के निशातपुरा स्थित कोच पुननिर्माण फैक्ट्री में इसका रैक तैयार किया गया है। बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू से ही इसके वातानुकूलित श्रेणी और शयनयान श्रेणी का किराया अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से 20 फीसद अधिक रखा गया था। वहीं, जनरल कोच के यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ता था। उनसे अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के बराबर किराया लिया जाता था। इस तरह से वे सामान्य किराया पर वीआइपी यात्रा का आनंद उठाते थे। अब वह ऐसा नहीं कर सकेंगे।
15 फीसद बढ़ा किराया
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा सुविधाएं हैैं। इसलिए ट्रेन का परिचालन शुरू करते समय ही अनारक्षित ट्रेनों का किराया भविष्य में बढ़ाने की बात कही गई थी। शुक्रवार से अनारक्षित श्रेणी का किराया 15 फीसद बढ़ा दिया गया है, लेकिन आरक्षित वर्ग के किराये में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
सॉफ्टवेयर में बदलाव
इसके लिए अनारक्षित टिकट प्रणाली के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर लिया गया है। महामना एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अनारक्षित टिकट काउंटर पर सामान्य सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट लेने के बजाय इस ट्रेन के लिए टिकट मांगना होगा। उन्हें अलग टिकट जारी किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
वहीं, यात्रियों का कहना है कि महामना एक्सप्रेस का रखरखाव पहले जैसा नहीं है। इसलिए किराया बढ़ाना अनुचित है। पहले रेल प्रशासन को इसके रखरखाव पर ध्यान देना चाहिए।
महामना एक्सप्रेस में विशेष
-सभी कोच में अग्निशमन उपकरण लगाए गए हैं।
-आरामदायक सीट।
– ट्रेन में एलईडी लाइट लगी हुई है।
– जैविक शौचालय और आधुनिक वॉश बेसिन व अन्य फिटिंग।
– हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट भी दिए गए हैं।
-आधुनिक पेंट्रीकार