कोरोना से कबड्डी खेल रहे पर्यटक, खुद के साथ-साथ औरो की जान भी लगा रहे दाँव पर

टीम इंडिया वार्ता/ देहरादून। राज्य सरकारो ने करोना के आंकडे घटने के चलते कुछ रिआयते क्या दी कि बाहरी प्रदेशो के लोगो मे पहाड पर चढने की होड ही लग गई जिसका संज्ञान  राज्य सरकार से पहले सुप्रीम कोर्ट ने लेकर राज्य सरकारो को आने वाले खतरे की चेतावनी दी और अंधाधुंध बढती पर्यटको की भीड पर आपत्ति जताई जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने जगह जगह चैक पोस्ट लगाकर बिना कोरोना  रिपोर्ट और बिना किसी  वैध कारण के पर्यटक स्थलो पर जाने वाले पर्यटको को रास्ते से ही वापस करना शुरू कर दिया ।जहा एक तरफ  विश्व स्वास्थ्य संगठन के आने वाले डेल्टा प्लस के खतरे से आगाह करने के बावजूद भी लोगो की ये लापरवाही आने वाले समय की भयावह तस्वीर बन कर उभर सकती है लेकिन लोगो का यह पहाड प्रेम कम होने का नाम नही ले रहा है जिस का खामियाजा उत्तराखंड राज्य के पर्यटक स्थलो पर बसे लोगो को उठाना पड सकता है ।वही  कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के पर्यटक स्थलों पर चैकसी रखने तथा कोविड गाईडलाईन्स का सख्ताई पालन करवाने हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान ने रोबर्स कैब गुच्चु पानी, सहस्त्रधारा पर्यटक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि कल रोबर्सकैब एव सहत्रधारा में नहानेे हेतु बनाये गये स्थानों पर जहां बारिश से जल स्तर बढने की  संभावना रहती है वहां लोगों को जाने ना  दिया जाय। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *