पर्यटन प्रदेश और इंडस्ट्री हब बनाएंगे त्रिवेन्द्र
देहरादून। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के साथ संवाद में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अक्टूबर में आयोजित होने वाले इनवेस्टर समिट में उत्तराखंड का पर्यटन उद्योग केंद्र में रहेगा। सरकार की कोशिश है कि देश-दुनिया में उत्तराखंड की पहचान पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के रूप में हो। बताया कि सरकार की सतत औद्योगिक विकास नीति के चलते पिछले दो महीने में ही 94 उद्योगपतियों ने ढाई हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। राजपुर रोड स्थित एक होटल में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ उद्योगपतियों के सुझाव के साथ उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 10 करोड़ रुपये से कम लागत के लघु उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए भूमि आवंटन का अधिकार जिलाधिकारी को दिया है ताकि उद्यमी को भूमि के लिए निदेशालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योग को पर्यटन का दर्जा दिया ताकि यहां देश-विदेश के उद्यमी आकर्षित हो सकें। इस प्रकार की पहल करने वाला उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य है।