पर्यटन स्थल के रूप में अपनी जगह बना रही टिहरी झील

टिहरी : टिहरी झील में पर्यटन पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान वाटर स्कीइंग और वाटर स्कूटर रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डीएम सोनिका ने कहा कि टिहरी झील ने अब धीरे-धीरे पर्यटन स्थल के रुप में पहचान बना ली है। आने वाले समय में यहां पर पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा जिससे यह प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बन सके।

सोमवार को कोटी कॉलोनी में पर्यटन विभाग की तरफ से पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया गया। पर्व के दौरान वाटर स्कीइंग और जेट स्कूटर रेस का आयोजन किया गया। स्कूटर रेस में दिनेश रावत पहले, मकान सिंह दूसरे और रविंद्र तीसरे स्थान पर आए। जबकि जेट स्की में अरविंद रतूड़ी पहले, महेश दूसरे और चंदन उनियाल तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर डीएम सोनिका और सीडीओ आशीष भटगाई ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

डीएम ने कहा कि टिहरी झील लगातार पर्यटन स्थ्ल के रुप में जगह बना रही है। यहां पर एक बड़ा पर्यटन स्थ्ल बनने की सारी खूबियां हैं। यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन सुविधाएं विकिसत करने पर ध्यान दे रहा है। यहां पर स्थानीय व्यापारियों को भी बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *