तीर्थ नगरी ऋषिकेश 2800 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी योजना में सुमार

देहरादून। योग व तीर्थ नगरी ऋषिकेश 2800 करोड़ रुपये की स्मार्ट सिटी योजना में शामिल की गई है। इस परियोजना के तहत शहर का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को यह जानकारी शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने दी। विधानसभा क्षेत्र में नगरीय सुविधाओं में सुधार को लेकर बुलाई गई बैठक में विभागीय अफसरों ने प्रस्तावित योजना का खाका साझा किया।अपर सचिव (शहरी विकास) चंद्रेश यादव ने विस अध्यक्ष को बताया कि इस योजना से ऋ षिकेश के शहरी क्षेत्र, मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला एवं अन्य क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। यह योजना दो चरणों में प्रस्तावित है। योजना के तहत ऋ षिकेश शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, घाटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे नालों का निर्माण, सड़क परिवहन व्यवस्था, जिसमें बस स्टॉप, पार्किंग, फ ुटपाथ के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से योगा सेंटर, मेडिटेशन पार्क, भारतीय संस्कृति पर आधारित म्यूजियम सहित कई अन्य कार्य होंगे। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होने पर शहर और उनके आसपास के इलाकों में पर्याप्त जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित कुशल शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक परिवहन, मजबूत आईटी कनेक्टिविटी और डिजिटलीकरण, सुशासन, विशेष रूप से ई गवर्नेस, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में जबर्दस्त सुधार होगा। विस अध्यक्ष ने कहा कि एकीकृत शहरी अवसंरचना के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (शंघाई) 2800 करोड़ रुपये का ऋण देगा। नीति आयोग व अन्य विभागों से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। शासन स्तर पर डीपीआर तैयार करने को लेकर जल्द निर्णय हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *