बड़ी देर तक संघर्ष करती रही बाघिन, फिर टूटी सांसों की डोर
रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीते दिनों ढेला में एक हाथी की मौत के बाद अब एक बाघिन का शव मिला है। बताया जा रहा है कि बाघिन की मौत संघर्ष के दौरान हुर्इ है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी जांच में जुटे हैं।
दरअसल, आज वन कर्मियों ने गश्त के दौरान एक बाघिन का शव ढेला रेंज पर पड़ा देखा। बाघिन की उम्र करीब 10 साल आंकी जा रही है। जब कर्मचारियों ने मृत बाघिन के शव का निरीक्षण किया तो उसके शरीर पर कर्इ घाव मिले। हालांकि बाघिन के सभी अंग भी सुरक्षित पाए गए हैं। जिससे साफ है कि उसे तस्करी के लिए नहीं मारा गया है। उसके शरीर पर मिले घावों से लगता है कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष की वजह से हुर्इ है।
जंगल में रहने वाले गुर्जरों का भी कहना था कि उन्होंने सुबह दो बाघों के लड़ने की आवाज सुनी थी। फिलहाल बाघिन की मौत की असली वजह क्या है इसका पता तो शव के पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा।