बाघ सड़क पर, गांव वालों की सांसें अटक गईं
देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर में सड़क पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक बाघ सड़क पर ही बैठा रहा। उसके दोनों ओर गाड़ियों की लंगी लाइनें लग गई। कई लोग गाड़ी छोड़कर दूर चले गए। वहीं कुछ लोग कार में ही बैठे रहे लेकिन सभी की सांसें तब तक अटकी रही जब तक बाघ वापस जंगल में नहीं चला गया। रामनगर के गांव टेड़ा में कई दिनों से बाघ और बाघिन दिखने से लोग खौफजदा हैं। मुख्य सड़क पर बाघ के दिखाई देने पर लोगों ने शोर मचा कर भगाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ कई घंटे वहीं डटा रहा। लोगों की सूचना पर आए वन कर्मियों ने बाद में बाघ को भगाया। टेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कई दिन से घूम रहा बाघ शुक्रवार भी गांव की मुख्य सड़क पर आकर खड़ा हो गया था। इससे गांव वालों की सांसें अटक गईं। ग्रामीण रमेश सिंह, विनोद कुमार ने बताया कि बाघ के आ जाने से यातायात व्यवस्था थम गया। सूचना पर आई वन विभाग की टीम ने शोर मचा कर बाघ को भगाया। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि बाघ के लिए वन विभाग में अलर्ट है। गांव वालों से बाघिन दिखने पर करीब न जाने देने की बात कही है।