दिल्ली के बाद अब नोएडा में सीवर सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत

नोएडा  । दिल्ली-एनसीआर के सीवर अब सफाई कर्मचारियों के लिए मौत के कुओं में तब्दील हो चुके हैं। सीवर सफाई के दौरान होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को ताजा मामले में दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-110 में सीवर की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।

राहत कार्यों के लिए पहुंची पुलिस को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, तीनों शव निकाल लिए गए हैं।

वहीं, शवों को निकालने के लिए क्रेनों का भी इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

यह भी जानें

1. सीवर में उतरने से पहले कर्मचारियों को व्यापक सुरक्षा चीजें मुहैया नहीं कराई जाती हैं, यही वजह है कि मौतों में इजाफा हो रहा है।

2. विशेषज्ञों के मुताबिक, सीवर में जाने से पहले सफाई कर्मचारी को केमिकल प्रूफ फुल बॉडी सूट, एयर पाइप, दस्ताने, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट के साथ जूते पहनाए जाते हैं।

3. सफाई के लिए सीवर में उतरने से पहले गैस मापक यंत्र की मदद से 4 तरह की जहरीली गैसों की जांच की जाती है, ताकि हादसों से बचा जा सके।

4. सीवर में गैस की मौजूदगी पर बड़े पंखों की मदद से गैस को बाहर निकालकर, सीवर में ऑक्सीजन छोड़ी जाती है।

5. जहरीली गैसों की मात्रा की जांच के बाद ही सफाई कर्मचारियों को सीवर में उतारा जाता है।

6. एक सफाई कर्मचारी को सीवर के अंदर 15 मिनट तक रहने की अनुमति होती है।

7. सीवर से निकलने के बाद सफाई कर्मचारी को करीब 2 घंटे का आराम दिया जाता है।

बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं कराया जाता है। नोएडा से सटे दिल्ली में दर्जनभर कर्मचारियों की मौत इस खामी के चलते हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *