सरकार की उदासीनता के कारण हजारो लोग घर वापसी नही कर पा रहे है : कांग्रेस नेता महेश जोशी
इंडिया वार्ता/ देहरादून। प्रदेश के मुख्यिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत को घेरते हुए कांग्रेस के दिग्ग्ज नेता महेश जोशी ने प्रदेश के मुखिया को आडे हाथ लेते हुए कहा है कि आपकी सरकार में गरीबों एवं लाचारों की कोई सुधलेवा नही है उन्हाने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार जो कुभकर्णी निन्द्रा में सोई हुई है वह अब तो जागें और प्रदेश के जितने भी प्रवासी अलग अलग राज्यों में फसें है उन्हे अपने प्रदेश में लाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर अपने प्रदेश में लाऐ उन्होने कहा है कि प्रदेश सरकार का ढुलमुल रवैया ही प्रवासियों के लिए कष्टकारी साबित हो रहा है। उत्तराखंड के प्रवासी जगह जगह फंसे हुये प्रवासियों का सब्र अब जवाब देने लगा है वो काफी समय से सरकार की और टकटकी लगाए हुए है ।उंन्होने सरकार की कार्यप्रणाली पर हैरानी व्यक्त करते हुये कहा कि देहरादून राजधानी क्षेत्र जहाँ पर सरकार का सारा अमला लगा पड़ा है यहाँ से पहाड़ के लोगो की व्यवस्था नही कर पाई है । उंन्होने प्रदेश सरकार को चेताया कि अपने राज धर्म का सही से पालन करे जिसमे काफी संख्या में युवा महिलाएं व बच्चे फंसे हुये है ।यही हाल अन्य शहरों का भी है । वहाँ लोग भूख रहने की अव्यवस्था व अन्य मूलभूत समस्याओं से ग्रस्त है और मानसिक रूप से परेशान भी है ।उंन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्रधान पर ग्रामीण इलाकों में क्वारन्टीन लोगो की व्यवस्था वर्धन के द्वारा किये जाने को भी गलत है। क्योकि क्वारन्टीन व्यक्तियों के रहने की जिसमे उनके बिस्तर जो ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध करवाना खाने की व्यवस्था व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना काफी कठिन कार्य है वो केवल सरकारी स्तर पर ब्लॉक स्तर पर ही सम्भव है ।उंन्होने प्रदेश सरकार को चेताया कि वो कुम्भकर्णी नींद से जागकर उत्तराखंड के लोगो की सुद ले और उनके घर वापसी की व्यवस्था करे ।