गाधी नेत्र चिकित्सालय के लैब सहायक संदीप गुप्ता भी आगे आए गरीब मजदूरों की मदद को,बने मिशाल

400 गरीब जरूरतमंदों को अब तक वितरित कर चुके है खाद्यय सामग्री
टीम मैं हूॅ सेवादार ने लॉकडाउन में गरीब मजदूरों असाहयों को खाना एवं बच्चों को बाटें बिस्कुट
कोरोना से मुक्ति के लिए लैब सहायक ने भण्डारा कर प्रसाद का आज किया वितरण।

इंडिया वार्ता ब्यरों। देहरादून। राजधानी दून के गाधी नेत्र चिकित्सालय में लैब सहायक के पद पर कार्यरत संदीप गुप्ता पैथोलोजी मरीजों के सैम्पल लेने का कार्य करते है पर कहते हैं कि मन में अगर कुछ करने की चाह हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते है जज्बे और जज़्बातो को रोक पाना मुश्किल होता है और यह काम समाज के लिए होतो बेचेनी उसे सोने नहीं देती कोरोना युद्ध के समय जब हर ओर से चिन्ता में डालने वाली खबरें आ रही थीं तो स्वयं को सामान्य रख पाना बहुत मुश्किल होता है चिकित्सालय से धर जाते समय मैंने देखा कि हरिद्धार रोड पर कुछ मजदूर भीड़ लगाकर खड़े हैं मैंने उनसे पूछा तो लाकडाऊन के बाद खाने को लेकर परेशानियों बताने लगे उस दिन जब मैं धर आया तो रात भर सो नहीं सका और सोचता रहा कि इस मुसीबत की घड़ी में मैं क्या कर सकता हूँ और सुबह जल्दी उठ कर धर्मपत्नी से सारी बात कह कर कुछ भोजन के पेकेट बनाने को कहा और कुछ भोजन लेकर जरुरतमंदो तक पहुंचाया पर यह काफी नहीं था फिर अपनी सस्था टीम मैं हूँ सेवादार के साथियों से बात कर जरुरतमंदो की बड़ती सख्या को भोजन का सहयोग करने की बात कही फिर ज्यादा मात्रा मे भोजन बनाने का तय हुआ समाज से ही सहयोग लेकर तय हुआ मैंने विवेकानंद जी को पढ़ा है वे कहते थे कि कोई सपना पूरा करना हो तो खुली आँखों से उस सपने को दिन रात देखो तो उसे पूरा करने में ईश्वरीय शक्तियाँ लग जाती हैं और हुआ भी यही इच्छा शक्ति की विजय हुई आज नियमित रूप से संदीप गुप्ता १५० भोजन के पेकेट २०दिनो से पहुचा रहे हैं और अब तक ४०० लोगों को सूखा राशन के पैकेट का सहयोग समाज में कर चूके है देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें कोरोना युद्ध में सिपाही के रूप में दोनों मोर्चा अपना फर्ज देश हित में करने का प्रयास कर रहे है। गाधी नेत्र चिकित्सालय में लैब सहायक के पद पर अपनी सेवाए प्रदान कर रहे संदीप गुप्ता ने आज रविवार को कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए एक भण्डारें का भी आयोजन किया और प्रसाद का वितरण किया गया मुख्य बात यह रही कि इस भण्डारें के आयोजन में लाफकडज्ञसन के मुख्य नियम सोशल डिस्टेसिंग का पूरा अनुपालन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *