मार्कण्डेय मंदिर में विराजमान होंगे तृतीय केदार

देहरादून,। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ सोमवार को छह माह की पूजा-अर्चना के लिए अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जाएंगे। मौके पर तुंगनाथ महोत्सव का  आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। रविवार सुबह 8 बजे चोपता स्थित भूतनाथ मंदिर में मक्कूमठ के पंच पुरोहितों ने भगवान तुंगनाथ का अभिषेक कर आरती उतारी। सुबह 9 बजे भक्तों के जयकारों के बीच आराध्य की चल उत्सव विग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के लिए प्रस्थान किया। बनियाकुंड, दुगलबिट्टा, पवधार होते हुए दोपहर 12 बजे डोली मक्कू बैंड पहुंची। वहां पर केदारनाथ के सेवानिवृत्त पुजारी राजशेखर लिंग व स्थानीय व्यापारियों ने भगवान तुंगनाथ को अर्घ्य लगाया। वहां से डोली हुड्डू गांव स्थित महारानी मंदिर व उसके बाद पंचायत चौक पहुंची। वहां पर ग्रामीणों ने सामूहिक अर्घ्य लगाया। इस दौरान भगवान तुंगनाथ की डोली ने गांव के घर-घर जाकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। शाम 4 बजे डोली के बणतोली पहुंचने पर हुड्डू, दैड़ा, सारी, करोखी, उषाड़ा एवं कांडा गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक भोग लगाया। देर शाम को रात्रि प्रवास के लिए डोली भुनकुन गुफा पहुंची। वहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना व अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। इस मौके पर पुजारी अतुल मैठाणी, ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, रामचंद्र सिंह राणा, सरपंच शिशुपाल रावत, सरपंच अनिल कुमार, प्रेम सिंह राणा, जमाणी संदीप, आशीष, आनंद, बलवंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *